तुमसर: शहर में दिनोंदिन दो पहिया एवं चार पहिया दोनों ही वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. गत कुछ दिनों से वाहनों की पार्किंग बड़ी समस्या बन गई है. शहर के बाजार परिसर के साथ साथ निजी अस्पताल एवं विभिन्न कार्यालयों में पार्किंग की समस्या मुंह बाएं खड़ी हैं. शहर के पुराना गंज बाजार परिसर की पार्किंग की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती चली जा रही है. खापाटोली स्थित बैक आफ महाराष्ट्र की मुख्य शाखा एवं पुराना बसस्थानक से बावनकर चौक तक के दुकान एवं कार्यालयों के सामने वाहन खड़े करने के लिए जगह ही नहीं है. कहीं भी वाहन खड़े करने से एक तरफ राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो दूसरी ओर जिस कार्यालय के सामने ये वाहन खड़े किए जाते हैं, वहां काम करने वाले कर्मचारियों तथा वाहनधारकों के बीच नोकझोंक की स्थिति भी कई बार देखने को मिलती है. वैसे ही राज्य मार्ग पर वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे हमेशा यातायात प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है. दूसरी ओर शहर के बाजार परिसर में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था क्यों नहीं की गई यह एक बहुत बड़ा सवाल बन गया है.
पार्किंग की व्यवस्था करना जरूरी: वाहन चालकों कहना है कि ज्यादातर अस्पताल, कार्यालय एवं व्यावसायिक केंद्रों ने वाहन के पार्किंग की व्यवस्था क्यों नहीं की है. कार्यालयों में काम करने वाले या उनसे मिलने आने वाले लोग अपने वाहन कहां खड़े रखें, इसे लेकर बड़ी परेशानी रहती है. कई बार तो पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनो की फोटो लेकर बाद में जुर्माना वसूला जाता हैं, ऐसे में सभी प्रमुख कार्यालय, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं अस्पतालों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करना बहुत जरूरी हो गया है, ताकि वहां काम करने वालों तथा किसी काम के सिलसिले में वहां आने वालों को अपने वाहन रखने में कोई परेशानी नहीं हो.