भंडारा: सोमवार को सांसद डा. प्रशांत पडोले ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों का अंत मत देखो. की जा रही लोडशेडिंग तत्काल बंद करो. सड़कों एवं पुलों के अधूरे कार्य शीघ्र पूरे करें. अनियमित कार्यों की तत्काल जांच कर जिले में हो रहे पुल निर्माण कार्य से संबंधित ठेकेदार व एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करें. अगर आप लोगों की जिंदगी से खेलते हैं तो सावधान हो जाइए, कार्य की गुणवत्ता की जाँच करें सड़क पर गड्डों की तुरंत मरम्मत कराएं. वे राजस्व, पुलिस, खनिज, परिवहन, नगर पंचायत, नगर परिषद, संसदीय सड़क समिति, जिला विद्युत समिति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि सड़कें सुरक्षित नहीं हैं, सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है. जिले में कुछ स्थानों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कुछ अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं और जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं. जनता की शिकायतों को नजरअंदाज न करें. जिले में प्रमुख पुलों का कार्य पूर्ण करें, कार्य पूर्ण होने तक भुगतान न करें, जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत किए गए कार्यों में अनियमितताएं देखी जा रही हैं.
दिए तत्काल मरम्मत के आदेश: संबंधित विभागों और जिला कलेक्टर को सड़क की तत्काल मरम्मत के आदेश दिए गए. बिजली विभाग को सावधानी बरतनी चाहिए और किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए. किसानों को 8 घंटे भी पर्याप्त पानी नहीं मिलता. किसान परेशान हैं क्योंकि उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. किसानों को उम्मीद है कि अब उन्हें कम से कम पर्याप्त बिजली मिलेगी. किसानों को 8 घंटे के नाम पर पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, आज यहां और कल मरम्मत का काम चल रहा है.