भंडारा: विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में भारी नुकसान होने की घटना राष्ट्रीय महामार्ग पर भिलेवाड़ा फ्लाईओवर पर घटी. पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक (क्र. एमएच 35/के-5029) के चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए इसे नागपुर की ओर गलत दिशा में मोड़ दिया, जिससे सामने से आ रहे ट्रक (क्र.एमएच 04 इ 8508) को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों ट्रकों को भारी नुकसान हुआ और मालेगांव तहसील जिला नाशिक निवासी आकाश भाऊसाहेब सूर्यवंशी (28) गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी ट्रक (क्र. एमएच 35/के-5029) के चालक घायल की मदद किए बिना मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना की शिकायत कारधा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.