भंडारा: लाखनी तहसील के मानेगांव/सड़क गांव में एक बार फिर भेड़ियों के हमले से दहशत का माहौल बन गया है. सोमवार 31 मार्च तड़के सुबह 5 बजे के करीब भेड़िए ने पशुपालक के तबेले में बंधी गाय के दो बछड़ों पर हमला कर उन्हें मार डाला. इस घटना में पशुपालक करण तेजराम रोटके को भारी नुकसान हुआ है. करण छोटे किसान हैं, जिन्होंने खेती से गुजारा मुश्किल होने के कारण पशुपालन को अपनी आजीविका का जरिया बनाया. उनके पास गायों के साथ कुछ बछड़े भी थे. रविवार की रात उन्होंने रोज की तरह अपने मवेशियों को चारा पानी देकर तबेले में बांध दिया था. लेकिन, सोमवार सुबह जब वे तबेले में पहुंचे, तो उन्होंने दो बछड़ों को मृत अवस्था में पाया. इस घटना की खबर मिलते ही गांव में दहशत फैल गई. स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. लाखनी वनपरिक्षेत्र में बार-बार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के पशुपालक भयभीत हैं. गांववासियों और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिससे वन विभाग से तत्काल उचित उपाय करने की मांग की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि, वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों के कारण भविष्य में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है. ऐसे में प्रशासन को सतर्कता बरतनी चाहिए और पशुपालकों को राहत दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.