तुमसर: रमजान ईद के अवसर पर ईद गाह नमाज अदा करने के बाद अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों बधाई दी. इस अवसर पर विधायक राजू कारेमोरे ने मुस्लिम समाज लोगों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. विधायक कारेमोरे ने कहा कि, रमजान सामाजिक भाईचारे का संदेश देता है, इस बीच एक दूसरे से मिलने से सामाजिक दूरियां कम होती है, उन्होंने मुस्लिम लोगों को बधाई देते हुए हमेशा सुख शांति के साथ उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. इस अवसर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी कमर रजा, पूर्व नगराध्यक्ष अमरनाथ रगड़े, प्रमोद तितिरमारे, काना बावनकर, सलाम तुरक, नीरज गौर, अनवर अली, नासिर अली, हाजी समर रिझवी, अहबाब रजा, अल्हाज हाजी, उमर रिझवी, आशीष निखाड़े, याशिन छवारे, जाकीर तूरक आदि मुस्लिम समाज के लोगों के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.