भंडारा: हिन्दू नववर्ष का पहला दिन गुढी पाडवा रविवार को शहर समेत जिलेभर में उत्साह से मनाया गया, इस दिन मराठी समुदाय के अधिकतर लोग अपने घरों में गुढ़ी लगाते हैं. बॉस की लकड़ी को लेकर उसके ऊपर चांदी, तांबे या पीतल के कलश का उल्टा रखते हैं. इसमें केसरिया रंग का पताका लगाकर उसे नीम की पत्तियां, आम की पत्तियां और फूलों से सजाया जाता है फिर घर के सबसे ऊंचे स्थान पर लगाकर पूजन किया गया. इस शुभ अवसर पर भृशुंड ढोल ताशा और ध्वज पथक द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ गुड़ी खड़ी की गई. इस दौरान ढोल-ताशों की गूंज और ध्वज पथक की आकर्षक प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय और उत्साही बना दिया. इसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उसी प्रकार शहर के सभी देवी मंदिरों और घर-घर में घटस्थापना के साथ चैत्र नवरात्रोत्सव आरंभ हुआ. लोगों ने सुबह से ही अपने घरों में आम के पत्तों के तोरण, रांगोली, सजाकर माता का स्वागत किया, पूरे दिन मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. नौ दिन पूजा अर्चना शितला माता मंदिर, अंबाई निंबाई सहित आदि देवालयों में घटस्थापना के तहत देवी का अभिषेक, महाआरती कर
विविध धार्मिक अनुष्ठान किए गए. अब पूरे नौ दिनों तक पूजा अर्चन्य का दौर चलेगा. अनेक श्रध्दालु नौ दिन उपवास रख आराधना करते हैं. चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी मनाई जाती है जिसके चलते राम मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
हिन्दू नववर्ष पर पहले दिन घरों में सजी गुढ़ी

Leave a Comment
Leave a Comment