दिल्ली: चुनाव में महिलाओं की भूमिका की महत्ता देखते हुए कांग्रेस ने भी महिलाओं को साधने और उनमें नेतृत्व को विकसित करने का अभियान शुरू कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस का महिलाओं के बीच नेतृत्व और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कुशलता के लिए बड़ा अभियान और कार्यशाला चल रही है. इसी को लेकर कांग्रेस के मुख्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. बीते कई सालों में महिला मतदाता किसी भी दल के लिए जीत का रास्ता तैयार कर देती हैं. इसके साथ ही जब देश में नए परिसीमन की चर्चा जोरों पर है. महिलाओं के लिए विधायिका में आरक्षण विधेयक पास हो चुका है. उस वक्त महिलाओं को साधने के लिए अब कांग्रेस के कदम उठ चुके हैं. कांग्रेस की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में जहां महिलाओं के बीच बड़े बड़े नेता लीडरशिप से लेकर सोशल मीडिया के प्रयोग तक की बात कर महिलाओं को कांग्रेस के लिए तैयार कर रहे हैं.