शिमला: शिमला के निजी स्कूल में ईद-उल-फितर को लेकर जारी एक आदेश से विवाद खड़ा हो गया. स्कूल ने नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए 28 मार्च को ईद मनाने का कार्यक्रम तय किया था और इसमें छात्रों को कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनकर आने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही टिफिन में सेवइयां लाने की भी सलाह दी गई थी. इस फरमान के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया. विवाद को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द करते हुए स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल सांस्कृतिक विविधता को समझाने और छात्रों को विभिन्न त्योहारों से अवगत कराने के उद्देश्य से किया जा रहा था.