वडोदरा: वडोदरा जिले के वाघोडिया से भाजपा विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला के ट्रस्ट द्वारा रविवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इसी दौरान मंच पर दुष्कर्म के एक आरोपी का स्वागत करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीजेपी कार्यकर्ता आरोपी आकाश गोहिल एक गौरतलब है कि 21 वर्षीय विवाहिता ने 23 सितंबर 2024 को नंदेसरी पुलिस स्टेशन में आकाश गोहिल के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज शिकायत में विवाहिता ने कहा है कि पड़ोस में रहने वाले आकाश गोहिल ने 22 सितंबर, 24 की रात उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस दौरान उसके परिवार के लोग एक रिश्तेदार के घर गए थे. समय भाजपा विधायक का करीबी सहयोगी रह चुका है. इतना ही नहीं, आरोपी मंच पर नाचते हुए नोट उड़ाते भी नजर आया. स्वागत और नोट उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब गुजरात भाजपा विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है. वहीं, भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह गोहिल का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे भी मीडिया के जरिए ही यह जानकारी मिली है.