चंडीगढ: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के मामले में चार आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इनमें पाकिस्तान में स्थित हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और अमेरिका में रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया शामिल हैं. इन दोनों को इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता और हैंडलर बताया गया है. एनआईए का कहना है कि ये आतंकवादी भारत में अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे थे. इन आतंकियों पर भारत में आतंकवादी गतिविधियां फैलाने और निर्दोष लोगों की जान लेने की साजिश रचने का आरोप है. सितंबर 2024 में हुए इस हमले का मुख्य उद्देश्य पंजाब पुलिस के एक रिटायर्ड अधिकारी को निशाना बनाना था. हालांकि इस हमले में गलती से किसी और का घर प्रभावित हुआ. जांच में ये सामने आया है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठा रिंदा और अमेरिका में रह रहा हैप्पी ने मिलकर रची थी. इन दोनों ने भारत में अपने साथियों को हथियार, गोला-बारूद और फंड मुहैया कराए थे. इसके लिए उन्होंने स्थानीय आतंकियों की भर्ती की थी जिनमें रोहन मसीह और विशाल मसीह शामिल थे.
चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का मामला


