लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए माहौल बनाएगी. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के बीच जाएंगे. वे ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के फायदे गिनाएंगे. प्रबुद्धजनों के बीच चर्चा का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत पर्चे बांटेंगे. साथ ही एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. पहले से छपवाए गए इस प्रस्ताव को आम लोग अपनी ओर से राष्ट्रपति को भेजेंगे. केंद्र सरकार ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के लिए लगातार मुहिम चला रही है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका ड्राफ्ट भी तैयार करके सौंप दिया है. अब केंद्र सरकार और भाजपा इस पर आगे कदम बढ़ाने से पहले आम जनता का समर्थन जुटाना चाह रही है. इस मंशा के तहत भाजपा इसको लेकर अभियान चलाने जा रही है. इस बाबत पर्चे छपवा लिए गए हैं.
पर्चे में है ब्योरा : ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की पृष्ठभूमि और इसके फायदों का पूरा ब्योरा दिया गया है. साथ ही प्रस्ताव का एक प्रोफॉर्मा भेजा गया है, जिस पर अपना नाम भरकर उसे लोग राष्ट्रपति को भेजेंगे. प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह मुहिम शुरू कर दी है. वाराणसी में इसको लेकर एक सम्मेलन आयोजित किया जा चुका है. जल्द ही सभी शहरों में इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम होंगे.
एक चुनाव पर जनता के बीच जाएगी भाजपा

Leave a Comment
Leave a Comment