फ्लोरिडा : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अपने साथियों के साथ भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के पृथ्वी पर लौट आए. अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ‘स्पेसएक्स’ यान के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से प्रस्थान करने के कुछ ही घंटों बाद इसे फ्लोरिडा पैनहैंडल के तेलाहासे जलक्षेत्र में उतारा गया. सुनीता की सफल और सुरक्षित लैंडिंग कराने के लिए मानो समुद्र भी इंतजार कर रहा था. समुद्र की सतह पर पहुंचने से पहले ड्रैगन कैप्सूल के चारों पैराशूट हवा में खुल गए. इसके बाद समुद्र की सतह पर शानदार लैंडिंग हुई. उफान मारती समुद्र की लहरों ने भी सुनीता और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत किया. सफल लैंडिंग होते ही रेस्क्यू टीमें कैप्सूल के पास पहुंच गईं. धीरे-धीरे बोट के जरिये कैप्सूल को लिफ्ट करके जहाज तक लाया गया फ्लोरिडा के समद में रेस्क्यू टीम पहले से तैयार थी. मौसम को भी लैंडिंग के अनुकूल बताया गया था. समुद्र ने मानो सुनीता और उनके साथी यात्रियों के स्वागत में अपनी बांहें फैला दीं. जहाज पर लिफ्ट होने के बाद कैप्सूल के गेट को खोला गया और फिर कैमरे ने जब उसके अंदर झांका तो सुनीता समेत चारों अंतरिक्ष यात्री उसके अंदर मुस्कुराते दिखे. सभी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. एक-एक करके सभी को स्ट्रेचर के जरिये बाहर निकाला गया.