बीती रात शराब माफियाओं के हमले में घायल दरोगा संतोष कुमार सिंह की इलाज के दौरान मौत के बाद पटना से उनका पार्थिव शरीर मुंगेर लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में मुंगेर के आरक्षी उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और एसपी सैयद इमरान मसूद ने पुलिस जवानों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि दी। गॉड ऑफ ऑनर के समय सभी पुलिस जवानों की आंखें नम थी। शुक्रवार की देर शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में रणवीर यादव शराब पीकर अपने पड़ोसी के साथ झगड़ा कर रहा था । पड़ोसी के द्वारा दी गई सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। जहां पुलिसकर्मी संतोष कुमार सिंह को रणवीर यादव और उनके सहयोगियों ने रोड से मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल सन्तोष को मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए देर रात पटना भेज दिया । आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
