मुंबई : मंत्री पद से वंचित पूर्व मंत्री तानाजी सावंत से मुख्यमंत्री फडणवीस नाराज हैं. वे सीएम से मिलने सागर बंगले पर पहुंचे, किंतु उन्हें प्रवेशद्वार पर ही रोक दिया गया. लगभग 3 मिनट तक इंतजार करने के बाद वे बैरंग लौट गए. पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तानाजी ने कुछ ठेकों के टेंडर जारी किए थे, जबकि कोई आर्थिक प्रावधान नहीं था. इसकी वजह से फडणवीस ने निविदाओं पर रोक लगा दी, जिससे तानाजी बहुत नाराज हैं. नागपुर के सत्र में सावंत पूरी कालावधि के दौरान गैरहाजिर रहे, लेकिन सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र में वे उपस्थित हुए. कामकाज निपटने के बाद वे सीएम के सागर बंगले पर पहुंचे. उस वक्त फडणवीस भाजपा के अन्य मंत्रियों संग बैठक में व्यस्त थे. तानाजी से प्रवेशद्वार पर ही कह दिया गया कि वे सीएम से नहीं मिल सकते. इससे निराश वे उल्टे पांव लौट गए.