भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में परीक्षा के दौरान नकल और पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा सचिव अनुराग रस्तोगी को उनके पद से हटाकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल को नया शिक्षा सचिव नियुक्त किया गया है. डॉ. नागपाल के सामने बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित और पेपर लीक से मक्त कराने की चुनौती होगी. अब तक यह चार्ज जिला परिषद के सीईओ एचसीएस अजय चौपड़ा संभाल रहे थे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की परीक्षाओं में पेपर आज व नकल जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के निर्देशों के बाद परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की सख्ती देखने को मिली. सोमवार को दसवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर देने के लिए अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ केंद्र पर पहुंचे थे परंतु यहां परीक्षार्थी को आधार देखने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. वहीं, परीक्षार्थियों के अभिभावकों व अन्य स्वजन की एंट्री परीक्षा केंद्र में पूर्णतया बंद रही. परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक का था.