मुंबई : आखिरकार काफी दवाव के बाद डिप्टी सीएम अजीत पवार के सबसे विश्वासपात्र माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. मंगलवार को सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने विधान मंडल के चल रहे बजट सत्र के दौरान मुंडे के इस्तीफे के बारे मीडिया को जानकारी दी. बीड़ के सरपंच संतोष देशमुख की जघन्य हत्या मामले में मुंडे के करीबी वाल्मीकि कराड की गिरफ्तारी के बाद से ही अजीत गुट के मंत्री पर इस्तीफे का भारी दबाव था हालांकि तमाम विरोध के बावजूद मुंडे को बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही थी. देशमुख को हत्या बीते साल 9 दिसंबर, 2024 को की गई थी. जानकारों का कराना है कि मंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब मुंडे की विधायकों पर भी संकट मंडरा रहा है. अपने सबसे करीबी नेता के मंत्री पद खोने के बाद अजीत पवार काफी टेंशन में हैं, हत्या की फोटो व वीडियो वायरल होने से हंगामा संतोष देशमुख की हत्या की फोटो और वीडियो सोमवार से काफी वायरल हो रहा था. इन फोटो में मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड ने देशमुख के शव के साथ तस्वीर भी ली थी. इस तस्वीर में कराड हंसते हुए दिखाई दे रहा है. दूसरे आरोपी ने मर्डर के बाद देशमुख के शव पर पेशाब भी की थी. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पूरे महाराष्ट्र में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. साथ ही मराठवाड़ा की जनता न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई. लोगों के आक्रामक मुड को भांस्ते हुए सीएम फडणवीस ने आनन-फानन में मोटिंग बुलाकर मुंडे को तत्काल इस्तीफा देने को कहा. उल्लेखनीय है कि हाल ही में धनंजय की पत्नी होने का दावा करने वाली करुणा शर्मा ने दावा किया था कि मुंढे ने अपने इस्तीफा सीएम फडणवीस को सौंप दिया है. जिस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है.
मुंडे का इस्तीफा, विधायकी भी संकट में

Leave a Comment
Leave a Comment