भोपाल : अपने अनोखे बयानों और अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. बिजली बचाने और प्रदूषण रोकने के लिए उनकी ओर से लिया गया संकल्प इसकी वजह बना है. मंत्री ने प्रण लिया है कि वह एक वर्ष तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनेंगे. उनका कहना है कि इससे हर दिन आधा यूनिट बिजली की बचत होगी. तोमर ने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी के दिन भी बिना प्रेस किए ही कपड़े पहनेंगे.