दिल्ली : पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है. 10 मार्च तक एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी इलाकों हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर बादलों की आवाजाही हो सकती है. मैदानी इलाकों में 5 से 8 मार्च 2025 तक मौसम साफ बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में पहले ही मौसम सुहावना हो गया है. फिलहाल, अच्छी धूप देखने को मिल रही है. हालांकि, 9 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र एक्टिव हो सकता है. अगले 3-4 दिनों तक पहाड़ी राज्यों में सक्रिय रहने से फिर मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है.