ओटावा : कनाडा ने वीजा से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया है. इसका असर लाखों भारतीयों पर पड़ेगा. खासकर कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों पर. नए नियम लागू होने के बाद परमिट रद्द होने के मामले बढ़े हैं. कनाडा में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में लगभग 35-40 प्रतिशत भारतीय हैं. नए नियम के मुताबिक सीमा अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ईटीए) और अस्थायी निवासी वीजा (टीआरवी) जैसे दस्तावेजों को रद्द करने का अधिकार दे दिया है. इसमें वर्क परमिट और छात्र वीजा शामिल हैं. कनाडा अवैध आव्रजन से निपटने की खातिर यह कदम उठा रहा है.