लॉस एंजिलिस : सोमवार को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट की गई. इस साल ऑस्कर में फिल्म ‘अनोरा’ का दबदबा रहा. इसने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘द बूटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ के लिए मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया. अनोरा के अलावा ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने तीन और ‘ड्यून पार्ट 2’, ‘विकेड’ और ‘एमिलिया पेरेज’ जैसी फिल्मों ने दो-दो अवॉर्ड अपने नाम किए. इसी के साथ इस साल ऑस्कर में नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर से चूक गई है. फिल्म 97वें ऑस्कर में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
हिंदी बोलते दिखे होस्ट कॉनन ओ ब्रायन : समारोह के होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने अपने एक अंदाज से दुनियाभर का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि उनका ये शो कई देशों में लाइव देखा जा रहा है. बस इसी बात का ध्यान रखने हुए उन्होंने स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और कुछ दूसरी भाषाओं में दर्शकों का स्वागत किया. कॉनन की हिंदी कुछ ऐसी थी जिसे समझना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उनका एक्सेंट कुछ अलग था लेकिन उस मंच पर उन्होंने दूसरी भाषाओं का सम्मान करते हुए उस भाषा के दर्शकों से जो कनेक्शन बनाया वो काफी खास था. उन्हें हिंदी में बोलता देखकर भारतीय भी बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा की
विजेताओं की पूरी लिस्ट जारी : आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील) को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इसके अलावा ‘द ब्रूटलिस्ट’ को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जिसके लिए लोल क्रॉली के नाम यह ऑस्कर अवॉर्ड जारी हुआ. ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड, ‘ड्यूनः पार्ट टू’ को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स और बेस्ट साउंड के लिए भी ऑस्कर जीता. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड ‘नो अदर लैंड’ को मिला है. ‘द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अपने नाम किया. क्लेमेंट डुकोल, केमिली और जैक्स ऑयार्ड ने एमिलिया पेरेज के ‘एल माल’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता. फिल्म ‘वीकेंड’ को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए ऑस्कर मिला. एमिलिया पेरेज के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जोई सल्दाना ने जीता.