चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. रोहतक में नरवाल का शव शनिवार को सूटकेस में मिलने के एक दिन बाद रविवार को हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है. हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी का नाम उजागर नहीं किया है. नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से रविवार को इनकार करते हुए कहा था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करें नरवाल की मां सविता ने अपराधी कं मृत्युदंड दिए जाने की मांग की. सविता कहा, मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए मृत्युदंड चाहती हूं. जब सविता से पूछ गया कि क्या उनका परिवार मामले में पकड़े गए संदिग्ध को जानता है, उन्होंने कहा, मैंने उसका नाम सुना है.