वॉशिंगटन : लॉस एंजेलिस के धधकते जंगलों के बाद अब उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना में लगी भीषण आग ने हजारों लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों ने तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के बीच हजारों निवासियों को उनके घरों से निकाल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. रविवार को अग्निशामकों को जंगल के सूखे ईंधन और बहुत कम नमी के कारण आग पर काबू पाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. मर्टल बीच के पश्चिम में स्थित कैरोलिना फॉरेस्ट के पास लगी एक बड़ी जंगल की आग को बुझाने के लिए अग्निशामक दल को पसीना आ गया. होरी काउंटी फायर रेस्क्यू ने आग के फैलने के कारण कई इलाकों को खाली करने का आदेश दिया था.
दक्षिण कैरोलिना में 175 जगह लगी आग : साउथ कैरोलिना फॉरेस्ट्री कमीशन के अनुसार रविवार दोपहर तक आग ने लगभग 1.9 वर्ग मील (4.9 वर्ग किलोमीटर) को जला दिया था और इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका था. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. पूरे राज्य में चल रहे जंगल की आग के संकट के बीच साउथ कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने रविवार को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी.