दिल्ली : हथियारों के सौदागर भगोड़े संजय भंडारी को वापस लाने की कोशिशों में भारत को बड़ा झटका लगा है. यूके की अदालत ने भारतीय एजेंसियों के प्रत्यर्पण के अनुरोध को खारिज कर दिया है. यूके की अदालत ने इस संबंध में भारतीय जेलों में निरंतर पानी की सप्लाई, वॉशबेसिन का अभाव, एक ‘आक्रामक गवाह’ की तरफ से दिए गए सबूत को ध्यान में रखा. इसके साथ ही. क्रिश्चियन मिशेल जेम्स के खिलाफ मुकदमे में ‘परेशान करने वाली’ देरी, तिहाड़ जेल में एक गैंगस्टर की हत्या और जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर कुछ ऐसे ‘प्रमुख प्रकार के साक्ष्य’ रहे जिस पर यूके की अदालत ने ध्यान दिया.