गोरखपुर : मुंबई से 225 यात्रियों को लेकर गोरखपुर पहुंचे विमान को शहर के 4 चक्कर लगाने के बाद वाराणसी आना पड़ा. ऐसा तेज हवा और पायलट के अनस्टेबलाइज्ड स्टेप की वजह से हुआ. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से यात्रियों में हड़कंप मच गया. उधर मुंबई जाने के लिए गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमान का इंतजार कर रहे 224 यात्री भी परेशान हो गए. जब विमान वाराणसी से गोरखपुर पहुंचा, तब एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली. लैंडिंग के दौरान जब विमान सही ऊंचाई, गति और पथ पर नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में लैंडिंग खतरनाक मानी जाती है. ऐसे में विमान के रनवे से बाहर जाने, हार्ड लैंडिंग या दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है.