एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वह अटेंशन पाने की कोशिश कर रही हैं जबकि एक अन्य ने कहा, ‘उन्हें इंस्टाग्राम पर जीवित रहना आता है.’ कुछ यूजर्स ने लिखा, ‘शहनाज पर उर्फी का असर हो गया है.’ एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि ‘शहनाज गिल हम आपको बहुत पसंद करते हैं, आपकी फोटोज भी लाइक करते हैं, लेकिन शायद यह पहली फोटो है, जिसे लाइक करने का मन नहीं कर रहा. क्योंकि यह ड्रेस आपको सूट नहीं करतीं.’ वर्कफ्रंट की बात करें, तो शहनाज अपनी डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म ‘इक कुड़ी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनका एक अहम रोल है. यह फिल्म गिल प्रोडक्शन और अमरजीत कौशल जोशी की रायया पिक्चर्स, शहनाज सिंह सरोन की अमोर फिल्म के बीच एक सहयोग है. इसे अमरजीत सिंह सरोन ने लिखा और निर्देशित किया है.