आंदोलन की तैयारी में सरकारी कर्मचारी, 8 माह से नहीं मिला भत्ता
मुंबई : लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाएं एक तरफ योजना की राशि के बढ़ने का इंतजार कर रही हैं, तो वहीं 8 महीने महंगाई भत्ता नहीं मिलने से राज्य सरकार के कर्मचारी नाराज हैं. सरकारी कर्मचारी काम बंद आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. राज्य में सरकारी, अर्ध सरकारी, शिक्षक, गैर-शिक्षण, नगर पालिका, जिला परिषद और अधिकारी वर्ग मिलाकर लगभग 17 लाख कर्मचारी हैं. इन सभी कर्मचारियों को पिछले लगभग 8 महीनों से महंगाई भत्ते का पैसा नहीं मिला है. लाडली योजना के तहत हर महीने दिए जा रहे लगभग 3700 करोड़ रुपए के कारण सरकारी तिजोरी खाली हो गई है. जबकि सरकार निकट भविष्य में होनेवाले मनपा चुनाव के मद्देनजर लाडली योजना को न सिर्फ जारी करने पर आमादा है, बल्कि विस चुनाव से पहले किए लाडली बहन योजना की राशि 1500 रुपए प्रति माह से बढ़ा कर 2100 रुपए करने की तैयारी भी कर रही है