एयर इंडिया एयरलाइन फिर से निशाने पर है. कारण है केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को मिली टूटी कुर्सी. उन्होंने इस सर्विस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयर इंडिया की खिंचाई कर दी. शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह तक कह दिया कि उन्हें उम्मीद थी कि टाटा के हाथ में एयर इंडिया की कमान जाने के बाद इसकी स्थिति ठीक होगी, लेकिन यह उनका भ्रम निकला. हालांकि बाद में एयर इंडिया ने माफी भी मांगी. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की खराब सर्विस चर्चा का कारण बन गई है. कभी गंदे कार्पेट तो कभी देरी से उड़ान तो कभी खाने की क्वालिटी. ऐसी कई चीजें सामने आई हैं जिन्हें लेकर यात्री लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत करते रहते हैं. कई शिकायतों के बाद भी एयरलाइंस की सर्विस बहुत ज्यादा नहीं सुधरी है. शिवराज सिंह चौहान की तरह काफी लोगों का मानना था कि एयर इंडिया की कमान टाटा ग्रुप के पास जाने से इसकी सर्विस में सुधार होगा. लेकिन यह एयरलाइन अभी यात्रियों की उम्मीद पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई है.
शिवराज सिंह चौहान एयर इंडिया की जिस फ्लाइट में सफर कर रहे थे, उसमें सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि कई सीट टूटी हुई थीं. इसकी पुष्टि खुद विमानकर्मियों ने की. विमानकर्मियों ने इसकी जानकारी मैनेजमेंट को दी थी. लेकिन मैनेजमेंट में इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया. यानी मैनेजमेंट ने न केवल सीटों को सही करना या बदलना उचित समझा बल्कि इसके उलट उन सीटों की टिकट भी बेच दीं.
कैसे वर्ल्ड क्लास बनेगी एयर इंडिया

Leave a Comment
Leave a Comment