पुणे : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे इन दिनों बार बार ‘तांगा’ पलट देने का अल्टीमेटम दे रहे हैं. यह बयान ऐसे समय में दिया जा रहा है जब शिंद और सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच ‘कोल्ड वॉर’ की चर्चा जोरों पर है. इस बीच, शिंदे ने शनिवार की सुबह तड़के 4 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पुणे में मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात पुणे के वेस्ट इन होटल में हुई है. शाह के शनिवार में पुणे में कई कार्यक्रम थे. इसमें भाग लेने के लिए वे शुक्रवार की देर रात वहां पहुंचे थे. तड़के सुबह 4 बजे शाह व शिंदे के बीच हुई इस मुलाक़ात को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि जिस तरह से शिंदे ने नागपुर में खुले तौर से कहा कि कोई उन्हें हल्के में लेने की कोशिश न करें. नहीं तो वे ‘तांगा’ पलट देंगे. अब इसके बाद शिंदे को महायुति का ‘तांगा’ काबू में रखने की नसीहत दी गई है. इस कारण शाह और शिंदे की मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक महायुति में नाराज शिंदे ने केन्द्रीय मंत्री शाह को अपना ‘दर्द’ बताया है. ऐसी रिपोर्ट है कि फडणवीस ने सीएम की कुर्सी संभालते हुए कई चीजों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. इसमें शिंदे के कार्यकाल में टेंडर को लेकर लिए गए फैसलों के अलावा विधायकों की सुरक्षा में कटौती व पालक मंत्री पद पर अपने नेताओं को बैठाने का फैसला शामिल है. साथ ही मंत्रालय में आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए फेस डिटेक्शन मशीन भी इंस्टाल की गई है. इन तमाम वजहों से शिंदे नाराज बताए जा रहे हैं.