केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पश्चिमी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की 27वीं बैठक शनिवार को पुणे में आयोजित की जाएगी। यह बैठक केंद्र और राज्यों के बीच आपसी विवादों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच मानी जाती है।
इस सुरक्षा परिषद में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के साथ-साथ दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं। बैठक पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित एक निजी होटल में आयोजित की जाएगी, जिसमें इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, प्रत्येक राज्य के दो वरिष्ठ मंत्री, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, गृह मंत्रालय के अधिकारी, अंतर-राज्य परिषद के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के अलावा आतंकवाद, संगठित अपराध, साइबर अपराध, सीमा सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अंतर-राज्यीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
यह बैठक विशेष रूप से पश्चिमी भारत के सुरक्षा परिदृश्य को मजबूत करने, राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और केंद्र एवं राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इससे न केवल सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि राज्यों और केंद्र के बीच बेहतर तालमेल भी स्थापित होगा।