मुंबई : बीड़ जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या तथा कृषि विभाग में कथित घोटाले के आरोपों के कारण विवादों में घिरे राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे महाराष्ट्र सरकार के लिए सिरदर्द बन गए हैं. धनंजय के इस्तीफे के लिए लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के प्रणेता व सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी अब इस लड़ाई में कूद पड़े हैं.