दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने सोनू नागर की हत्या के आरोप में पंजाब से ‘भाड़े के हत्यारे’ बग्गा सिंह को गिरफ्तार किया है. सोनू की पत्नी सरिता ने संपत्ति विवाद को लेकर इस अपराध की साजिश रची थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. सरिता ने दावा किया था कि दो अज्ञात लोग उनके घर से उसके पति को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और आईपीडीआर डेटा का विश्लेषण किया जिससे पता चला कि कुछ लोग पंजाब से दिल्ली आए थे.