वॉशिंगटन : अमेरिका ने एक बार फिर अपनी परमाणु ताकत को प्रदर्शित करते हुए बिना हथियार वाली मिनटमैन III मिसाइल का परीक्षण किया है. यह सफल परीक्षण कैलिफोर्निया के बैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से हुआ. इस टेस्ट का मकसद अमेरिका के परमाणु हथियारों की सुरक्षा, विश्वसनीयता और प्रभावशीलता को दिखाना था. यह परीक्षण अमेरिका की नियमित गतिविधियों का हिस्सा है. इससे पहले भी अमेरिका में इस मिसाइल के कई सफल परीक्षण हो चुके हैं. अमेरिकी वायुसेना और बैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस की टीम ने मिलकर यह परीक्षण किया. मिनटमैन III मिसाइल एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है. हालांकि परीक्षण में इस्तेमाल की गई मिसाइल में कोई हथियार नहीं लगाया था.