नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में ‘रील’ के लिए स्टंट कर वीडियो बना रहे एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में दो पहिया वाहन सवार 10वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई जबकि उसका साथी जख्मी हो गया. छात्र ललित (17) अपने साथी मुनेश के साथ बाइक पर सवार होकर झांझर गांव स्थित इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने जा रहा था. सड़क पर दो ट्रैक्टर चालक रील के लिए स्टंट कर वीडियो बना रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार ललित की मौके पर मौत हो गई.