मुंबई: धर्मवीर और हिंदवी स्वराज्य के महान रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, त्याग और प्रखर राष्ट्र-धर्म निष्ठा की गाथा को आज की पीढ़ी तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. छत्रपति संभाजी महाराज न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं.