वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) से बचे हुए पैसे का 20% हिस्सा अमेरिकी लोगों को बांटने पर विचार कर रहा है. इसके अलावा अन्य 20 फीसदी पैसा सरकार के लोन को कम करने के लिए आवंटित किया जाएगा. दरअसल ट्रंप ने एलन मस्क को ही इस विभाग का जिम्मा सौंपा है, जो सरकारी लूपहोल से पैसा बचाने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं. मियामी में सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड द्वारा आयोजित वैश्विक वित्तपोषकों और तकनीकी अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने इस विचार को एक नई अवधारणा के रूप में वर्णित किया.
व्यवसायी के विचार को मस्क ने दिया था समर्थन : यह विचार व्यवसायी जेम्स फिशबैक की तरफ से आया है जिन्होंने एक्स पर एक चार पेज का एक आंकड़ा साझा किया था. जिसमें डीओजीई लाभांश का प्रस्ताव दिया गया था. मस्क ने इस पर कहा था कि वह इस बारे में राष्ट्रपति से बात करेंगे. फिशबैक के इस आंकड़े में बचत का 20 प्रतिशत हिस्सा यानि अनुमानित 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर को आवंटित करने का प्रस्ताव है, ताकि जुलाई 2026 में विभाग के समाप्त होने के बाद सभी कर भुगतान करने वाले परिवारों को 5,000 अमेरिकी डॉलर यानी 4 लाख 33 हजार लगभग के चेक वितरित किए जा सकें.