नाशिक/ मुंबई : महायुति सरकार में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को एक एक बड़ा झटका लगा है. नाशिक जिला कोर्ट ने गुरुवार को माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को फ्लैट लेने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी करने के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल जेल की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. कोकाटे बंधु के खिलाफ धोखाधड़ी का यह मामला पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले ने दर्ज कराया था. सहायक लोक अभियोजक पूनम घोटके ने कहा कि सभी 10 गवाहों की जांच करने के बाद अदालत ने कोकाटे भाइयों को दोषी पाया. पूरी सुनवाई के बाद यह बात साबित हुई कि दोनों भाइयों ने अपने आपको आर्थिक रूप से वंचित साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए फ्लैट हासिल किया था.