पटना : बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग गरमाता मुद्दा बन रही है. राजद कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर यह मांग शुरू की, जिस पर सत्ता पक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी. इस मुद्दे पर राजद और एनडीए के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है. लालू यादव खुद कांशीराम और राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग लालू यादव को गाली दे रहे हैं, वही उन्हें भारत रत्न देंगे. बिहार की राजनीति में एक नया तूफान खड़ा हो गया है. 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से ही बिसात बिछने लगी है. इसमें एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग. राजद कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर इस मांग को हवा दी है. इस पर सत्ताधारी एनडीए ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दिलचस्प बात यह है कि लालू यादव खुद कांशीराम और राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं को भारत रत्न देने की मांग पहले ही कर चुके हैं. यह चर्चा शुरू हुई कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किस नेता का नाम भारत रत्न के लिए आगे बढ़ाया जाएगा.