मुंबई : पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले लांच की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने में गेमचेंजर साबित हो रही है. यह योजना न सिर्फ महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी अहम भूमिका निभा रही है, बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिली है. यह बात महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव डॉ. अनूप कुमार यादव ने कही. यादव ने बताया कि महिला एवं आर्थिक विकास निगम (माविम) के माध्यम से महिलाओं को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में भी बड़ा बदलाव लेकर आई है. बता दें कि नागपुर में लाडली बहना योजना की 3,000 लाभार्थी महिलाओं ने एक साथ आकर नागपुर महिला सम्मान क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की स्थापना की है. इसके जरिए उन्होंने 1,000-1,000 रुपये एकत्र कर 30 लाख रुपये का फंड जुटाया है. वे इससे छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर रहे हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी इसमें पहल करते हुए ऐसी योजनाएं शुरू करने वाली महिलाओं की मदद करने का फैसला किया है.