मुंबई : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की अमेरिका यात्रा, इस यात्रा में एलन मस्क से मुलाकात और अब टेस्ला की भारत में हायरिंग की शुरुआत काफी कुछ कहानी बयां कर रही है. हायरिंग के शुरुआती दौर में में टेस्ला ने 13 जॉब्स निकाली हैं. इससे साफ लग रहा है कि पीएम मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मुलाकात काफी पॉजिटिव रही है. साथ ही अनुमान ये भी है कि आने वाले दिनों में टेस्ला और भी हायरिंग कर सकती है. हालांकि टेस्ला के भारत आगमन से अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपतियों के माथे पर चिंता के बादल गहराने की भी आशंका है. बीते कई वर्षों से भारत टेस्ला को लाने की तैयारी कर रहा था. टेस्ला भी भारत में एंट्री को आतुर थी, लेकिन भारत के टैक्स और ड्यूटीज आड़े आ रही थीं. अब जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं और टैरिफ को लेकर उनका रवैया दिख रहा है, उसमें भारत ने अपने कदम को थोड़ा पीछे खींचा है.