मुंबई : राज्य सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. समग्र शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक विमला आर. की नियुक्ति नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में रेजिडेंट कमिश्नर और सचिव के पद पर की गई है. राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी को कोंकण संभागीय आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि कोंकण संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख को राज्य आबकारी आयुक्त नियुक्त किया गया है. इस आशय का आदेश मंगलवार को जारी किया गया. अहिल्यानगर के जिलाधिकारी सिद्धराम सालीमठ का चीनी आयुक्त, पुणे के पद पर तबादला किया गया है. आदिवासी विकास आयुक्त नयना गुंडे को महिला एवं बाल विकास आयुक्त, पुणे के पद पर स्थानांतरित किया गया है. मिलिंद कुमार साल्वे को भंडारा जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसीतरह धाराशिव के जिलाधिकारी डॉ. सचिन ओंबासे को सोलापुर मनपा आयुक्त पद पर तैनात किया गया है. महाराष्ट्र राज्य सहकारी आदिवासी विकास महामंडल की प्रबंध निदेशक लीना बनसोड का तबादला आदिवासी विकास आयुक्त, नाशिक और गडचिरोली के सहायक जिलाधिकारी राहुल कुमार मीना को लातूर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर भेजा गया है.