प्रयागराज : महाकुंभ में सोमवार को फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट पर जाम की स्थिति बन गई है. भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है.
महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री फिर से रोक दी गई है. सभी तरह के पास रद्द कर दिए हैं. प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनों का रूट बदला गया हैं. वाहनों को संगम से 10-12 किमी पहले बनाई पार्किंग में रोका जा रहा है, जिससे लोगों को संगम तक पैदल ही जाना पड़ रहा है. काशी तमिल संगमम में काशी आए तमिलनाडु के मेहमानों ने सोमवार को संगम में स्नान किया. सोमवार को महाकुंभका 36वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 54.04 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. पिता-बेटी ने 675 किमी चलाई साइकिल : दिल्ली के रहने वाले पिता और बेटी. इन्होंने संगम जाने के लिए मुश्किल राह चुनी. ये ट्रेन या बस से नहीं बल्कि दिल्ली से प्रयागराज साइकिल चलाकर पहुंचे हैं. दोनों ने साइकिल पर 675 किमी का सफर तय किया और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. साइकिल से 675 किमी का सफर पूरा करके त्रिवेणी संगम पहुंची अनुपमा पंत का साथ उनके पिता उमेश पंत ने दिया.
संगम स्टेशन 26 तक बंद

Leave a Comment
Leave a Comment