मुंबई : बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले की वजह से विवादों में घिरे राकां (अजीत गुट) के मंत्री धनंजय मुंडे से गुप्त मुलाकात के कारण बीजेपी विधायक सुरेश धस की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आ गई है. इसका लाभ अब मंत्री मुंडे को मिलने के संकेत स्पष्ट नजर आ रहे हैं क्योंकि अब तक मुंडे पर कार्रवाई का दबाव झेल रहे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से मंत्री मुंडे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उल्टे उन्होंने गेंद धनंजय के पाले में डालते हए कह दिया कि यदि धनंजय को लगता है कि उनसे कोई गलती हुई है या नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए तो वह इस्तीफा दे सकते हैं. उपमुख्यमंत्री अजीत के इस रुख की सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने कड़े शब्दों में आलोचना की है.