नागपुर : नागपुर जिले के कलमेश्वर तहसील के कोतवाल बर्डी गांव के समीप राउल गांव में अवैध रूप से संचालित पटाखा कंपनी में रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे के आस-पास जब कंपनी में लंच टाइम चल रहा था, एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा. इस हादसे में 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका उपचार चल रहा था. जानकारी के अनुसार मुनिश मरावी (34) मंडला, मध्य प्रदेश और भुरा रज्जाक (25) सिवनी, मध्य प्रदेश निवासी इस ब्लास्ट में मरने वाले मजदूरों के नाम हैं.