अमृतसर : अमेरिका की ट्रंप सरकार ने रविवार को तीसरा सैन्य विमान अमृतसर भेजा. विमान में कुल 112 अप्रवासी भारतीय थे. इस बार भी बच्चों व महिलाओं को छोड़कर पुरुषों को बेड़ियों में जकड़ कर भेजा गया था. डिपोर्ट किए गए लोगों में 7 बच्चे भी शामिल हैं. इनमें पंजाब के विभिन्न जिलों से 31 लोग हैं. वहीं हरियाणा के 44, गुजरात के 33, उत्तरप्रदेश के दो, हिमाचल का एक, उत्तराखंड का एक नागरिक शामिल है. पुरुषों की संख्या 89, बच्चे 10 व महिलाओं की संख्या 23 है. विमान में आए प्रवासी भारतीय में पंजाब के अमृतसर जिले के चार गुरदासपुर के 8, फिरोजपुर के 3, पटियाला के दो मानसा के दो और लुधियाना के दो लोग शामिल हैं. दरअसल रात्रि 10:04 पर 112 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इसके बाद विभिन्न जांच एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ की गई आवश्यक पूछताछ के बाद इन्हें डिनर करवाया गया. समाचार लिखे जाने तक यह लोग अभी एयरपोर्ट के भीतर ही हैं. पुलिस द्वारा इन्हें अपने वाहनों में बिठाकर घर पहुंचाया जाएगा. विशेष बात यह है कि रविवार को एयरपोर्ट पर इनके स्वजन नहीं पहुंचे थे.