दिल्ली : दिल्ली की एक कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर छोटे कपड़े पहनना कोई अपराध नहीं है. कोर्ट ने ऐसे ही एक मामले में 7 महिलाओं को बरी कर दिया है. पिछले वर्ष इन महिलाओं पर एक बार में अश्लील डांस करने के आरोप लगे थे. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ना तो डांस करना अपराध है और ना ही छोटे कपड़े पहनना. इसलिए इनको दोषी नहीं ठहराया जा सकता. इस मामले में तभी कार्रवाई की जा सकती है, जब उनके डांस करने से किसी को कोई परेशानी हुई हो. पहाड़गंज पुलिस ने इन महिलाओं पर अश्लीलता का आरोप लगाया था. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई थी.