मुंबई : कैदियों को अपने परिवारों और वकीलों के साथ बातचीत करने में अब कोई असुविधा नहीं हो रही है. वे जेल से ही अपने परिजनों और वकीलों से बात कर रहे हैं. इसके लिए शुरू की गई ई-जेल प्रणाली राज्य के सभी जेलों में उपलब्ध करा दी गई है. जब से यह सुविधा शुरू हुई है प्रदेश में 3 लाख 16 हजार 647 ई-साक्षात्कार आयोजित किए जा चुके हैं. राज्य सरकार के अनुसार ई-साक्षात्कार सुविधा 4 जुलाई 2023 से लागू की गई है. इस सुविधा के तहत 1 जनवरी 2024 से 9 फरवरी 2025 के बीच कैदियों के संवाद के लिए प्रदेश में 3 लाख 16 हजार 647 ई-साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं. इस अवधि में यरवदा सेंट्रल जेल में 45,174, तलोजा सेंट्रल जेल में 43.848. ठाणे सेंटल जेल में 36,371, मुंबई सेंट्रल जेल में 29,347, नागपुर सेंट्रल जेल में 31,444, कल्याण जिला जेल में 22,608 और नासिक रोड सेंट्रल जेल में 23,860 ई-साक्षात्कार आयोजित किए गए. राज्य की शेष जेलों में ई-साक्षात्कार सुविधा का लाभ लेने वाले कैदियों की संख्या भी अच्छी खासी है. विचाराधीन कैदियों को महीने में चार बार ई-साक्षात्कार की सुविधा प्रदान की जा रही है. रिमांड पर लिए गए कैदियों को नियमों के अधीन ई-साक्षात्कार की सुविधा दी जाती है. कैदियों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.