मुंबई : रायगड जिले में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के संयंत्र में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पातालगंगा लीनियर अल्काइल बेंजीन (एलएबी) संयंत्र में बुधवार की शाम को आग लग गई. इस घटना पर कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार है. अधिकारी ने कहा कि आरआईएल के पातालगंगा संयंत्र में रोटोस्टेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम कर रहे दिग्विजय कुमार रामबहादुर सिंह (36) की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई. सिंह बिहार के रहने वाले थे. अधिकारी ने बताया कि मनोज कुमार, सनी कुमार सिंह (24), अरुण कुमार रामस्वरूप (30), बलराम (43), सर्वेश कुमार नंदलाल (27) और संजय उपरेदास (26) गंभीर रूप से घायल हो गए. नवी मुंबई के नेशनल बर्न्स सेंटर ले जाया गया है.