फडणवीस ने दी चेतावनी, कहा- स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा
मुंबई : महाराष्ट्र में एचएससी की परीक्षा के पहले दिन ही यानी मंगलवार को नकल के 42 मामले सामने आए, जो बेहद चौंका देने वाले हैं. परीक्षा में नकल होने की घटनाओं पर सख्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जिन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सामूहिक रूप से नकल की सूचना मिलेगी, उन पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) की 12वीं की परीक्षा के पहले दिन नकल करने के 42 मामले सामने आए थे.
ड्रोन और वीडियो कैमरों से निगरानी
सीएम फडणवीस ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन और वीडियो कैमरों से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि अगर नकल कराने में स्कूल कर्मचारी या शिक्षक शामिल पाए गए तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाए, यह निर्णय मंत्रिमडल की बैठक के दौरान लिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री, फडणवीस ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से भी
बातचीत की और परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया.
