भंडारा : महाराष्ट्र के प्रसिद्ध डिफेंस सर्व्हिसेस जूनियर कॉलेज, शहापुर में 12वीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए एक अनोखी पहल की गई. कॉलेज के प्राचार्य नरेंद्र पालांदुरकर द्वारा तनाव मुक्त परीक्षा की संकल्पना को साकार करते हुए परीक्षा से पहले ‘नो बुक डे’ मनाया गया. 12वीं बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई और आज पहला पेपर अंग्रेजी का सम्पन्न हुआ. छात्रों ने वर्षभर परीक्षा की पूरी तैयारी की थी, लेकिन परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए तनाव से मुक्त होना भी आवश्यक था. इसी उद्देश्य से परीक्षा के पहले नो बुक डे मनाया गया, जिसमें छात्रों को किताबों और पढ़ाई से दूर रखकर मस्ती और मनोरंजन के माहौल में रखा गया जिससे उन्हें परीक्षा का तनाव महसूस न हो. कॉलेज परिसर में संगीत और डीजे डांस का आयोजन किया गया. इसके अलावा, छात्रों को होटल में स्वादिइसके अलावा की जोटल में मानसिक रूप से हल्का महसूस करें. छात्रों ने इस दिन को पूरी तरह से मस्ती और खुशी के माहौल में बिताया और परीक्षा से पहले के तनाव को पूरी तरह से दूर किया.