मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा पारिवारिक ड्रामा देखने को मिला. इस ड्रामे में राज्य के एक हाई प्रोफाइल नेता के बेटे के कथित अपहरण, प्रशासनिक ताकत का इस्तेमाल व रहस्य व रोमांच का पूरा तड़का था. दरअसल पिछली महायुति सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तानाजी सावंत ने सोमवार को अपने बेटे ऋषिराज सावंत का अपहरण हो जाने का खुलासा किया. एक बड़े नेता के पुत्र के अचानक इस तरह गायब होने की रिपोर्ट से खलबली मच गई. पूरा प्रशासन ऋषिराज की तलाश में जुट गया. इसी बीच पता चला कि ऋषिराज अपने दोस्तों के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से बैंकाक के लिए रवाना हो गया है.